1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. कैमरे के सामने लिप-लॉक करने से लेकर बाथरुम में बंद होने तक… बिग बॉस के घर में इन जोड़ियों ने की ऐसी हरकतें

कैमरे के सामने लिप-लॉक करने से लेकर बाथरुम में बंद होने तक… बिग बॉस के घर में इन जोड़ियों ने की ऐसी हरकतें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कैमरे के सामने लिप-लॉक करने से लेकर बाथरुम में बंद होने तक… बिग बॉस के घर में इन जोड़ियों ने की ऐसी हरकतें

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

एंटरटेनमेंट डेस्क/नई दिल्ली: टेलीविजन का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस हमेशा से टीआरपी के नाम पर सभी शो को पीछे छोड़ता आ रहा है। इस शो का हर सीजन अपने कंटस्टेंट और कान्टेक्स्ट(स्टोरी कॉन्सेप्ट) को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। हर सीजन में कोई ना कोई ऐसा कंटेस्टेंट जरुर आता है जो अपनी अमिट छाप छोड़ ही जाता है। ऐसी ही अपनी अतरंगी अदाओं को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट की आज हम बात करने वाले है जो घर के अंदर अपनी लव स्टोरी को लेकर फेमस हुए और रोमांस दिखाने के चक्कर में हदें पार कर बैठे-

सबसे पहले बात करते है सीजन 11 की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा की जिनकी शो के अंदर पुनीश शर्मा से इस कदर करीबियां बढ़ी की जब दोनों टीवी पर आते दर्शक स्क्रीन से चिपक पर बैठने लग जाते थे। दोनों का शो के बीच में लिप-लॉप किस करना कैमरे में ऐसे कैद हुआ कि सुर्खियां बनने से नहीं रुक पाया। वहीं इस सीजन में दोनों को एक साथ बाथरुम में भी बंद करते पकड़ा गया दोनों करीब आधे कर बाथरुम में बंद हुए थे।

ऐसे ही सीजन 13 में सिडनाज की लव स्टोरी  ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। सिद्घार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को लोग शो के बाद भी काफी पसंद करते है। लेकिन अपने सीजन के अंदर शहनाज और सिद्धार्थ की कैमेस्ट्री एकदम देखने लायक थी। दोनों को एक-दूसरे के काफी क्लोज आते कई बार देखा गया। सिडनाज की जोड़ी अबतक की सबसे पॉपुलर जोड़ी में मानी जाती है।

तो वहीं अब बात कर लेते है बिग बॉस के इस सीजन की यानि सीजन 14 की जहां डेली कोई ना कोई मसाला देखने को मिल ही जाता है। इस सीजन में राखी सावंत के आने से पहले निक्की तंबोली अपने लव ट्रैंगल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही थी। जी हां निक्की औऱ जानकुमार सानू का प्यार ऐसे परवान चड़ता दिख रहा था कि दोनों कई बार किस करते कैमरे में कैद हुए है। साथ ही निक्की और जान को बाथरुम में एकसाथ बंद भी पाया गया। खैर जबसे राखी आयी है तभी से अभिनव शुक्ला और राखी की स्टोरी को एंगल दिया जाने लगा है। हालांकि अभिनव शुक्ला अपनी पत्नि रुबीना दिलैक के साथ शो में बरकरार है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...