1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. गेल से लेकर ब्रावो तक इतनी हॉट है दिखती है उनकी वाइफ, देखें वेस्टइंडीज के 8 खिलाड़ियों की बीवियों का ये दिलकश अंदाज

गेल से लेकर ब्रावो तक इतनी हॉट है दिखती है उनकी वाइफ, देखें वेस्टइंडीज के 8 खिलाड़ियों की बीवियों का ये दिलकश अंदाज

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शुरू होने में बस कुछ दिन शेष है। उससे पहले ही खिलाड़ियों का यूएई पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है। लेकिन हम यहां बात इन खिलाड़ियों की नहीं बल्कि उनकी पत्नियों की करेंगे।

By: Amit ranjan 
Updated:
गेल से लेकर ब्रावो तक इतनी हॉट है दिखती है उनकी वाइफ, देखें वेस्टइंडीज के 8 खिलाड़ियों की बीवियों का ये दिलकश अंदाज

नई दिल्ली : आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शुरू होने में बस कुछ दिन शेष है। उससे पहले ही खिलाड़ियों का यूएई पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने को तैयार है। लेकिन हम यहां बात इन खिलाड़ियों की नहीं बल्कि उनकी पत्नियों की करेंगे। जिनके सामने बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई हसीनाएं भी पानी भरती नजर आती है। तो आइए आज हम आपको मिलवाते हैं, वेस्टइंडीज के इन्हीं खिलाड़ियों की सुपर हॉट वाइफ से…

डीजे ब्रावो और रैजीना रमजीत

डीजे ब्रावो (Dj bravo) की वाइफ बेहद खूबसूरत है और 2013 में वह मिस वर्ल्ड भी बन चुकी हैं। रैजीना अक्सर अपनी हॉट फोटोज के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

आंद्रे रसेल और जैसिम लोरा

केकेआर के रसल मसल आंद्रे जहां अपनी बल्लेबाजी से हारे हुए मैच जीता देते है, तो उनकी वाइफ अपनी खूबसूरती से करोड़ों लोगों का दिल चुरा लेती हैं। रसेल और जैसिम ने साल 2014 में सगाई की थी और फिर ये दोनों साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए।

कार्लोस ब्रेथवेट और जैसिका

2016 टी20 वर्ल्ड कप में कार्लोस ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर में चार छक्के मार इंग्लैंड की मुंह से जीत छीन ली थी और अपनी टीम को दूसरी बार चैंपियन बनाया था। जून 2018 में ब्रेथवेट ने जैसिका से शादी रचाई, जो पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट है और अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

निकोलस पूरन और एलिसा मिगुएल

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इसी साल अपनी बचपन की दोस्त के साथ शादी की है। उनकी वाइफ का नाम एलिसा मिगुएल हैं। दोनों एक-दूसरे को 2014 से डेट कर रहे थे और 2020 में दोनों ने सगाई की। मिगुएल आईपीएल 2020 के दौरान तब सुर्खियों में आईं जब उन्हें अपने पति और पंजाब किंग्स के लिए चीयर करते देखा गया था।

कीरोन पोलार्ड और जेना अली

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (kieron pollard) की वाइफ जेना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीरें लगातार पोस्ट करती हैं। पोलार्ड और जेना ने 2012 में शादी की थी, इससे पहले दोनों ने 7 साल एक-दूसरे को डेट भी किया था। उनकी एक बेटी और एक बेटा भी है।

सुनील नारायण और नंदिता कुमार

सुनील नारायण की बीवी का नाम नंदिता कुमार है। दोनों ने साल 2013 में शादी की थी और दोनों की शादी हिंदू रिति-रिवाज से हुई थी, क्योंकि उनकी वाइफ इंडियन है। सोशल मीडिया पर अक्सर सुनील अपनी और नंदिता की फोटो शेयर करते रहते हैं।

जेसन होल्डर और क्रिस्टीना

अपनी हाइट को लेकर सुर्खियों में रहने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर अपने से 10 साल छोटी लड़की के साथ रहते हैं। जिसका नाम क्रिस्टीना है और वह बेहद खूबसूरत हैं।

क्रिस गेल ने नताशा बेरिज से 2009 में शादी की थी। उनकी वाइफ पेशे से फैशन डिजाइनर हैं, जो फेमस ULTRA कार्निवल की को-फाउंडर हैं। बता दें कि ULTRA कार्निवल एक बहुत पॉपुलर त्योहार है जिसमें लोग ग्लैमरस आउटफिट पहनकर अपना जलवा बिखेरते हैं। गेल की वाइफ इस इवेंट में हर साल ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम ब्लश है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...