1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

रिपोर्ट: नंदनी तोदी
देहरादून: देश में कोरोना की लहर एक बार फिर छा गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर अब देवभूमि, उत्तराखंड में भी नज़र आने लगा है। दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हुए कोरोना पॉजिटिव हुए है। उनके अलावा उनके परिवार के 4 और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए हुए हैं।

खबर है कि प्रदेश में कल हुए होली मिलन कार्यक्रम में हरीश रावत गए थे। जहा कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी थीं। और अब फिलहाल हरीश रावत और उनका पूरा परिवार होम क्वॉरन्टीन हो गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने लगातार ट्वीट अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका #कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ”

वही अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं #पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।”

आपको बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसके बाद वे भी होम आइसोलेशन में है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...