1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सहवाग ने कहा, IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद भी धोनी की वापसी मुश्किल

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सहवाग ने कहा, IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद भी धोनी की वापसी मुश्किल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सहवाग ने कहा, IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद भी धोनी की वापसी मुश्किल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में काफी समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी लेकिन कोरोना के बढते असर को देखते हुए एक फिर से माही ने क्रिकेट मैदान से दूरियां बना ली है लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी का टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल लग रहा है।

आगे सहवाग ने कहा कि, एक बार जब चयनकर्ता किसी खिलाड़ी को छोड़ कर आगे बढ़ जाते हैं, तो आम तौर पर उसकी वापसी बहुत मुश्किल होती है। सहवाग ने साथ ही कहा कि दूसरी बात यह है कि अगर यह मान भी लिया जाए कि वो आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर देते हैं तो वो टीम इंडिया में किसकी जगह लेंगे।

सहवाग का मानना है कि अगर धोनी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भी ले तो टीम इंडिया मे वह किसकी जगह लेंगे। ऋषभ और के. एल. राहुल विकेटकीपिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहें है उनकी जगह धोनी को टीम में जगह बना पाना मुश्किल होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...