{ लखनऊ से जितेंद्र की रिपोर्ट }
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राजधानी लखनऊ विधान भवन स्थित कार्यालय में बेसिक, माध्यमिक व उच्चशिक्षा मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की।
बैठक में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के साथ माध्यमिक शिक्षा सचिव आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव व्यवसायिक शिक्षा राधा चौहान, वाइस चांसलर एकेटीयू लखनऊ विनय कुमार पाठक समेत अन्य वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों के साथ लॉक डाउन में ऑनलाइन वर्चुअल क्लास में पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम व समय सारणी शिक्षा सम्बंधी कार्यों पर चर्चा की गई।
छात्रों पर दबाव और तनाव कम करने के लिए प्रश्नपत्रों में संख्या कम कर छः प्रश्नों की जगह चार प्रश्नों के उत्तर देने को कहा जाए। परीक्षा की समय अवधि घटा कर 3 घण्टे से 2 घण्टे किया जाए और एक दिन में 3 पालियों में परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव हुआ।
दिनेश शर्मा ने बताया कि 75,921 ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में प्रतिदिन 80,328 छात्र शामिल हो रहे है। साथ ही 44 ऑनलाइन ट्रेंनिग कार्यक्रम भी संचालित कर रहे है।
स्थित सामान्य होने पर 3 मई के बाद वार्षिक परीक्षाओं के साथ मूल्यांकन कार्य शुरू करने की बात कही। सोशल डिस्टेंसिग व छात्रों की सुविधा को पालन करने के डिप्टी सीएम ने सख्त निर्देश दिए।