1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. 17 साल में पहली बार मारुति सुजुकी को 249 करोड़ रुपए का घाटा

17 साल में पहली बार मारुति सुजुकी को 249 करोड़ रुपए का घाटा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
17 साल में पहली बार मारुति सुजुकी को 249 करोड़ रुपए का घाटा

कोरोना संक्रमण की वजह से देश में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। आपको बता दे कि देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति को 17 साल में पहली बार घाटा हुआ है।

जून तिमाही में कंपनी को 249.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है और पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1,435.50 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

दरअसल पिछले 17 साल में कंपनी को पहली बार किसी तिमाही में घाटा हुआ है और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है।

मारुति सुजुकी ने एक बयान में बताया कि जून तिमाही के दौरान उसने कुल 76,599 गाड़ियों की बिक्री की थी।

एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 4.02 लाख गाड़ियों की बिक्री की थी। उसकी तुलना में जून तिमाही में 81 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...