कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से ही उनके करीबी रिश्तदारों में भय का माहौल है वहीं अब कनिका कपूर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.
कनिका ने 13 मार्च को यहां एक गृह प्रवेश की पार्टी में हिस्सा लिया था. उस पार्टी में बड़े बड़े राजनेता तक थे, राजस्थान की पूर्व सीएम साहिबा वसुंधरा जी भी आइसोलेशन में है। वही उनके बेटे दुष्यंत भी उस पार्टी में थे जिनकी रिपोर्ट नेगटिव आयी है।
दुष्यंत जी संसद में पहुंचे थे और उन्होंने महामहिम जी से भी मुलाक़ात की थी। अब यह कयास लगाए जा रहे है की कही बाकी सांसद और जितने आईपीएस उस पार्टी में थे कहीं उनको कोरोना ना हो गया हो।
करीब 20-25 रिश्तेदारों और करीबियों की मौजूदगी में 6-7 घंटे तक पार्टी चली. इसके कई फोटो भी सामने आए हैं. शुक्रवार सुबह कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही रिश्तेदार दहशत में आ गए.
वहीं लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने होटल ताज को अस्थाई रूप से बंद करने का आदेश दिया है. कनिका कपूर इसी होटल की पार्टी में शामिल हुई थीं.