1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. वित्त मंत्री सीतारमण : अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे

वित्त मंत्री सीतारमण : अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वित्त मंत्री सीतारमण : अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक आयोजन में कहा कि कोरोना के कारण उपजे आर्थिक संकट में अब सुधार दिखाई दे रहा है और सरकार आगे भी उद्योग जगत की मदद करती रहेगी।

 इंडिया आइडियाज शिखर सम्मेलन में सीतारमण ने कहा कि 20 लाख करोड़ के पैकेज के अलावा सरकार और कदम उठाने पर विचार कर रही है।

उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन पैकेज का जमीनी स्तर पर एमएसएमई समेत कई क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार के संकेत हैं. रबी फसल अच्छी रही है और खरीफ उत्पादन भी बेहतर रहने की उम्मीद है।

निजी कंपनियों के लिए क्षेत्रों को खोले जाने के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए निजी कंपनियों को हर क्षेत्र में अनुमति दी जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...