वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने औद्योगिक संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एमएनसी कॉन्फ्रेंस 2020 को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘भारत ने कोरोना वायरस महामारी द्वारा उत्पन्न संकट को दशकों से लटके पड़े आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए एक मौके में बदला है।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार भारत को निवेश का केंद्र बनाने की दिशा में कदम उठा रही है। सुधारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें जारी रखा जाएगा। उन्होंने भविष्य में कुछ और बड़े सुधारों का संकेत भी दिया। वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि सुधारों की रफ्तार को कायम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर कुछ और सुधारों के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
वित्त मंत्री ने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के समय में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े सुधारों को अमल में लाने के मौके को नहीं खोया। उन्होंने उन सुधारों पर काम किया, जो दशकों से लटके हुए थे।’ वित्त मंत्री ने आगे कहा, ‘सुधारों के इस क्रम को जारी रखा जाएगा। सुधारों से जुड़े कई अन्य कदम भी उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘वित्तीय क्षेत्र का व्यावसायिक विकास किया जा रहा है और सरकार विनिवेश एजेंडे को भी साथ लेकर चल रही है।