बंगाली फिल्मों के अभिनेता सौमित्र चटर्जी बीती छह अक्तूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
अब खबर है कि सौमित्र चटर्जी कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए और उनकी जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई।
अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, 85 वर्षीय चटर्जी का बुखार कम हुआ है।
उनका इलाज कर रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि पिछले 48 घंटों की तुलना में आज चटर्जी के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। अब वह हमारे कुछ कहने पर जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं।
अस्पताल में 15 चिकित्सकों का दल उनकी सेहत की निगरानी कर रहा है। इससे पहले सौमित्र चटर्जी की बेटी का एक वीडियो वायरल हुआ था। पॉलोमी ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट के जरिए एक पोस्ट साझा की थी।
पॉलोमी ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘मेरे कोविड पीड़ित पिता सौमित्र चटर्जी के स्वास्थ्य को लेकर इस समय भारी चिंता है, ऐसे में ICU से उनकी अनाधिकृत तस्वीर सामने आने पर और उनका हेल्थ बुलेटिन सोशल मीडिया पर वायरल होने से हम सभी बेहद दुखी और हतोत्साहित हैं।
कृपया उन्हें प्राइवेसी और सम्मान दीजिए जिसके वो हकदार हैं। कृपया ऐसी तस्वीरें और सूचनाओं को साझा ना करें और अफवाह पैलाने वालों पर ध्यान ना दें। यह मेरे पूरे परिवार की तरफ से तत्काल अपील है।