1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली : प्रताप नगर में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद, 1 व्यक्ति की मौत

दिल्ली : प्रताप नगर में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद, 1 व्यक्ति की मौत

By: Amit ranjan 
Updated:
दिल्ली : प्रताप नगर में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद, 1 व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली : दिल्ली में आज सुबह तड़के 3 बजकर 49 मिनट पर दमकल विभाग को एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद मौके पर 18 दमकल गाड़ियां पहुंच गई है। फिलहाल आग काबू में है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि, “सब लोग यहां से निकल गए हैं, एक-दो लोगों को हल्की चोट आई, फायर विभाग के एक व्यक्ति को चोट आई है। हमारी 18 गाड़ियां काम कर रही हैं, आग काबू में है।”

 

वहीं उन्होंने कहा कि प्रताप नगर में आज सुबह एक फैक्ट्री में लगी आग में घटनास्थल से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। दमकल की 28 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। खबरों की मानें तो इस फैक्ट्री में कार और बाइक के पार्ट बनते हैं। आग लगने के समय फैक्टरी में कुछ मजदूर मौजूद थे जो कि समय रहते ही बाहर निकल आए और सुरक्षित हैं।

 

बताया जा रहा है कि फैक्टरी में आग तेजी से फैली, जिसके बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के मुताबिक यह आग सिलिंडर फटने से लगी है। जिसमें 1 व्यक्ति फंसा हुआ है, जहां उसके रिश्तेदार ढूंढ़ने पहुंचे है। वहीं, आधिकारिक तौर पर आग लगने की वजह नहीं बताई गई है। मौके पर लगभग 100 फायर फाइटर्स तैनात हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...