1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फंदे पर लटका मिला पत्रकार के पिता का शव, सुसाइड नोट में लिखी हैरान करने वाली बात

फंदे पर लटका मिला पत्रकार के पिता का शव, सुसाइड नोट में लिखी हैरान करने वाली बात

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फंदे पर लटका मिला पत्रकार के पिता का शव, सुसाइड नोट में लिखी हैरान करने वाली बात

रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के उन्नाव से पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक के आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है । जहां युवक ने एक दरोगा व उसके भाई की प्रताड़ना से आजिज़ होकर पत्रकार के पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी । मृतक की जेब से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है । जिसमें मृतक ने दरोगा और उसके दो भाईयों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच- पड़ताल में जुट गयी हैं ।

मामला उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव का है । गांव के निवासी सुरेश कुमार शुक्ला को गांव के ही दबंग लोग जमीन पर कब्जे को लेकर लगातर परेशान कर रहे थे । पीड़ित ने इस मामले में शिकायत दर्ज करायी थी । जिसकी सुनवाई होने पर कोर्ट ने शुक्ला के पक्ष में फैसला दे दिया ।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि फैसले के बाद से गांव के ही दो सगे भाईयों विनोद कुमार , प्रमोद कुमार ने अपने एक और पुलिसवाले भाई अनूप कुमार तिवारी के साथ मिलकर उसे परेशान करते थे । बता दें कि आरोपी पुलिस वाला जनपद फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है । जिससे सुरेश कुमार शुक्ला कई दिनों से काफी परेशान चल रहे थे । वहीं मृतक के बेटे पत्रकार गौरव शुक्ला ने बताया कि गुरुवार की रात उसकी पिता से काफी देर तक बात हुई थी और वो काफी परेशान थे, मैंने काफी समझाया भी था । मगर ये अंदेशा नहीं था कि ये अनहोनी हो जाएगी ।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । साथ ही मौके पर मिले सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है । पुलिस ने मृतक की बेटी मृदुला की तहरीर पर आरोपी विनोद , प्रमोद व दरोगा अनूप कुमार तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 ( आत्म हत्या के लिए उकसाने ) का मुकदमा दर्ज कर लिया है । साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है । सीओ बीघापुर ने मामले को लेकर बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आगे की विधिक कारवाई की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...