1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पुलिस पर चली तलवार तो किसी ने मारे पत्थर, सिंघु बॉर्डर से सामने आने लगे डराने वाली तस्वीर

पुलिस पर चली तलवार तो किसी ने मारे पत्थर, सिंघु बॉर्डर से सामने आने लगे डराने वाली तस्वीर

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : कृषि कानून के खिलाफ एक बार फिर देश की जनता और किसान सिंघु बॉर्डर पर आमने-सामने आ गये, जिससे यह भिड़ंत इतना हिंसक हो गया कि एक SHO समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गये। हालांकि इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े।

खबरों के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों पर स्थानीय लोगों ने पत्थर बरसाए और लाठी डंडे से हमला किया।

इस दौरान किसान भी स्थानीय लोगों से भीड़ गये। वहां मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव किया, जिसमें वहां मौजूद SHO प्रवीण कुमार पर किसी ने तलवार से हमला किया, जिससे उनके हाथ में चोट लग गई। पुलिस ने हमला करने वाले को पकड़ लिया।

SHO प्रवीण कुमार ने कहा कि उन पर ये हमला किसानों ने किया है, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गये है।

आपको बता दें कि इस दौरान स्थानीय लोगों ने किसानों से धरना स्थल खाली करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दो महीने से ज्यादा समय हो गया, लेकिन किसान वह जगह खाली नहीं कर रहे हैं, जिससे उनकी रोजी-रोटी रुकी है। वह अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...