1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. पिता और बेटे की जोड़ी ने रिक्रिएट किया ये सुपरहिट सांग : वीडियो हुआ वायरल

पिता और बेटे की जोड़ी ने रिक्रिएट किया ये सुपरहिट सांग : वीडियो हुआ वायरल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पिता और बेटे की जोड़ी ने रिक्रिएट किया ये सुपरहिट सांग : वीडियो हुआ वायरल

कहते है शौक की कोई उम्र नहीं होती है। व्यक्ति हर उम्र में अपने शौक पुरे कर सकता है और अपने हुनर को लोगों के सामने रख सकता है।

आदमी के हुनर की और उसके ज्ञान की कोई उम्र नहीं होती है। वो किसी भी उम्र में व्यक्ति को प्रसिद्धि दे सकता है।

एक इसे ही पिता पुत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो की 1973 में आयी फिल्म ” आ गले लग जा ” के एक गीत ” वादा करो नहीं छोड़ेगे तुम मेरा साथ ” को सेक्सोफोन पर परफॉर्म कर रहे है।

दोनों पिता पुत्र इस गाने को बहुत अच्छे से परफॉर्म कर रहे है और लोग उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे है। आपको बता दे कि इस गाने को साहिर लुधियानवी ने लिखा था वही संगीत आर डी बर्मन साहब का था। वहीं गीत को किशोर कुमार और आदरणीय लता जी ने गाया था।

फिल्म में शशि कपूर, सैफ अली खान की माँ शर्मीला टैगोर और सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा भी थे। फिल्म को उस ज़माने के मशहूर निर्देशक मनमोहन देसाई जी ने डायरेक्ट किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...