1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद : कायमगंज के वार्ड नम्बर 4 अम्बेडकर नगर का एसडीएम सुनील कुमार यादव ने किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद : कायमगंज के वार्ड नम्बर 4 अम्बेडकर नगर का एसडीएम सुनील कुमार यादव ने किया औचक निरीक्षण

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद : कायमगंज के वार्ड नम्बर 4 अम्बेडकर नगर का एसडीएम सुनील कुमार यादव ने किया औचक निरीक्षण

शासन के निर्देशानुसार जनपद फर्रुखाबाद में संचालित किए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत आज कायमगंज के उपजिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने नगरपालिका परिषद कायमगंज के वार्ड नम्बर 4 अम्बेडकर नगर का औचक निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने वार्ड की विभिन्न सङकों एवं गलियों में पैदल भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया ।
पैदल भ्रमण के दौरान एसडीएम सुनील कुमार यादव ने मुहल्ला वासियों से अलग-अलग जानकारी की कि यहां पर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सफाई की जाती है कि नहीं।

 

जिस पर सभी मोहल्ला वासियों ने एसडीएम को बताया कि यहां पर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सङकों एवं नालियों की सफाई की जाती है ।

निरीक्षण के दौरान वार्ड में स्थित सामुदायिक शौचालय , सङकों एवं गलियों में साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त देखकर एसडीएम सुनील कुमार यादव ने भारी प्रशन्नता व्यक्त करते हुए साथ में मौजूद चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर एवं पालिका के सफाई कर्मियों की भूरि – भूरि प्रशंसा की।

 

निरीक्षण के दौरान बिना मास्क के दुकानों पर बैठे दुकानदारों, सङकों पर घूम रहे मोहल्ले वासियों एवं समाचार संकलन कर रहे मीडिया कर्मियों को मास्क लगाने की चेतावनी देते हुए एसडीएम सुनील कुमार यादव ने कहा कि दोबारा बिना मास्क लगाये पाये जाने पर 500 रुपए तक अर्थदंड बसूल किया जाएगा ।

 

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के साथ चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर, जेई मिथुन कुमार, जेई प्रशांत कुमार, प्रधान लिपिक रामभवन यादव, स्वास्थ्य एवं कर लिपिक विजय सिंह, प्रकाश प्रभारी नीरज गुप्ता, सभासद मौजीलाल , सफाई प्रभारी राम औतार एवं विजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...