1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: सभी मोहल्लों व सरकारी कार्यालयों को किया जा रहा सैनिटाइज

फर्रुखाबाद: सभी मोहल्लों व सरकारी कार्यालयों को किया जा रहा सैनिटाइज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद: सभी मोहल्लों व सरकारी कार्यालयों को किया जा रहा सैनिटाइज

{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }

देश प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम हेतु जहां प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी द्वारा जरूरी कदम उठाकर विशेष उपाय किए जा रहे हैं।

वहीं फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज नगर में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम हेतु नगरपालिका परिषद कायमगंज के चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर द्वारा भी विशेष उपाय किए जा रहे हैं।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु नगरपालिकाध्यक्ष सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर द्वारा नगर के सभी वार्डों व मोहल्लों में पालिका के कर्मचारियों से क्लोरीन व ब्लीचिंग पावडर मिलाकर मशीन द्वारा स्पे करबाकर दवा का छिड़काव करबाया जा रहा है।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर द्वारा सभी पालिका कर्मियों को मास्क व गिलब्स उपलब्ध कराकर सख्त निर्देश गये हैं कि कोई भी कर्मचारी विना मास्क पहने कार्य न करें।

वहीं नगरपालिका कार्यालय में आने वालोँ व सभी कर्मचारियों को हाथ धोने हेतु सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर द्वारा सभी पालिका कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी कर्मचारी हाथ धोए बिना अथवा सेनिटाइज किए बिना कार्यालय में प्रवेश न करें।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर द्वारा आज पालिका कर्मियों से तहसील परिसर स्थित सभी कार्यालयों, सिविल न्यायालय परिसर, पोस्ट ऑफिस,टेलीफोन एक्सचेंज परिसर,नगरपालिका परिसर,जलकल कम्पाउण्ड,कोतवाली परिसर सहित सभी सरकारी कार्यालयों में वायरस निरोधक दवा का छिड़काव कर सेनेटाइज एवं मलिन बस्तियों में क्लोरीन व ब्लीचिंग पावडर मिलाकर स्पे मशीन से दवा का छिड़काव करबाया गया।

वहीं चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी नागरिक अपने घर से बाहर न निकले, ना सङक पर जाये,ना मोहल्ले में एकत्रित हों। इस बीमारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए है, जिससे प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...