1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: डीएम व एसपी ने कासगंज व एटा जनपद सीमाओं का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद: डीएम व एसपी ने कासगंज व एटा जनपद सीमाओं का किया निरीक्षण

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद: डीएम व एसपी ने कासगंज व एटा जनपद सीमाओं का किया निरीक्षण

{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }

कोविड-19 के दृष्टिगत फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने कम्पिल भरगैन रोड स्थित ग्राम शादनगर व जशरथपुर जनपद कासगंज सीमा, कम्पिल पटियाली रोड, कम्पिल अलीगंज रोड व कायमगंज अलीगंज रोड ग्राम रुदायन, करनपुर व ग्राम ब्राहिमपुर जागीर स्थित जनपद एटा सीमाओं का निरीक्षण कर लाॅक डाउन की स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जनपद सीमाओं पर उक्त ग्रामों में रोड पर लगे बैरियरों पर तैनात पुलिस कर्मियों व मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत रुदायन के प्रधान बन्टू यादव को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने बाहर से आने वाले लोगों को रोकने हेतु विशेष सतर्कता बरतने व कङी निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छोड़कर अन्य किसी वाहन को जनपद की सीमाओं में प्रवेश न कराया जाए।रिश्तेदारों के यहां जाने वाले व्यक्तियों को बार्डर से ही वापस कराया जाए।

सीमाओं पर निरीक्षण हेतु जाते समय कम्पिल स्थित बैंक आफ इंडिया कम्पिल शाखा व ग्राम रुदायन स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक रुदायन शाखा पहुंच कर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने सोशल डिस्टेन्सिंग का जायजा लिया।

जायजा लेने के दौरान बैंक आफ इंडिया कम्पिल व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक रुदायन में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न होते देख जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने स्वयं मौके पर खड़े होकर लाइन लगबाई।

निरीक्षण के दौरान बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न होते देख कम्पिल के शाखा प्रबंधक पी सी सिंहल व रुदायन के शाखा प्रबंधक अभिनव दीक्षित को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कङी फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा गोले बनाने के नाम पर केवल खानापूरी कर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जनपद की सीमाओं पर पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त मिलने पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने भारी प्रशन्नता व्यक्त कर पुलिस कर्मियों को और विशेष सतर्कता बरतने व निगरानी रखने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने शाखा प्रबंधकों को बैंकों के बाहर एक-एक मीटर पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का शत-प्रतिशत पालन कराने के सख्त निर्देश दिये।


सोशल डिस्टेन्सिंग का शत-प्रतिशत पालन न कराने पर संबन्धित शाखा प्रबंधकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने चेतावनी दी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र के साथ स्टेनो नीरज कुमार,सुजीत कुमार,पीआरओ रामबाबू सिंह,कायमगंज प्रभारी निरीक्षक डॉ विनय प्रकाश राय व कम्पिल थानाध्यक्ष दिनेशकुमार गंगवार आदि मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...