1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद : डीएम व एडीएम ने घाट का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

फर्रुखाबाद : डीएम व एडीएम ने घाट का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद : डीएम व एडीएम ने घाट का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने पांचाल घाट फर्रुखाबाद एवं कांशीराम कालोनी का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान पांचाल घाट पर भारी गंदगी पाए जाने पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने भारी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीपीआरओ को तत्काल ही पांचाल घाट पुल मार्ग के दोनों साइड की गंदगी हटबाने के साथ साथ पांचाल घाट मार्ग पर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सफाई कराने के निर्देश दिये।

इसके उपरांत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कांशीराम कालोनी का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कांशीराम कालोनी में देखा गया कि नगरपालिका द्वारा झाड़ियां तो काट दी गई है परन्तु अभी भी काफी गंदगी दिख रही है जिसपर जिलाधिकारी ने ईओ फर्रुखाबाद को गैंग लगाकर एक सप्ताह के अंदर बेहतर सफाई कराने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने अधिशाषी अधिकारी एवं डीपीआरओ को आपसी समन्वय से जल निकास की समुचित व्यवस्था के साथ साथ वन विभाग के साथ कांशीराम कालोनी के बाहर फल फूलदार पौधों से वृक्षारोपण कराने हेतु एक सप्ताह में कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...