1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: जेसीआई कायमगंज ग्रेटर द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद: जेसीआई कायमगंज ग्रेटर द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद: जेसीआई कायमगंज ग्रेटर द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }

कोविड-19 लाॅक डाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज स्थित लक्ष्मी यदुनन्दन महाविद्यालय में 23 मार्च से प्रारम्भ किए स्पेशल फ्लू कैम्प में आने वाले मरीजों को निशुल्क चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करने वाले आईएमए व नीमा के पदाधिकारियों, चिकित्सकों,प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कायमगंज की प्रमुख समाजसेवी संस्था जेसीआई कायमगंज ग्रेटर व उद्योग व्यापार मण्डल कंछल गुट के पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित कर उनका हौसलाअफजाई किया गया।

कायमगंज की प्रमुख समाजसेवी संस्था जेसीआई कायमगंज ग्रेटर के वरिष्ठ पदाधिकारी व सी पी मसालों के निर्माता प्रमुख उद्योग पति व समाज सेवी लक्ष्मी नरायन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संजय बंसल, सुधाकर दुवे, दीपक राज अरोरा,संजय अग्रवाल मुन्ना, पीयूष अग्रवाल,अभिषेक माहेश्वरी,अंकित अग्रवाल सहित जेसीआई कायमगंज ग्रेटर के अधिकांश पदाधिकारियों एवं उद्योग व्यापार मण्डल कंछल गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल,पवन गुप्ता,वरिष्ठ जिला महामंत्री मनोज कौशल, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता,महामंत्री अमित सेठ,सुधीर कुमार गुप्ता, अजय अग्रवाल एडवोकेट, सहित व्यापार मण्डल के तमाम पदाधिकारियों व व्यापारियों ने।

लक्ष्मी यदुनन्दन महाविद्यालय में पहुंच कर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल फ्लू कैम्प में प्रतिदिन बारी बारी से मौजूद रहकर कैम्प में आने वाले मरीजों को लगातार निस्वार्थ भाव से चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने वाले आईएमए व नीमा के पदाधिकारियों व चिकित्सकों,कायमगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी, पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह गौर,प्रभारी निरीक्षक डॉ विनय प्रकाश राय सहित पूरी टीम को माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख उद्योग पति व समाज सेवी,शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान के प्रबंधक एवं सी पी मसालों के निर्माता लक्ष्मी नरायन अग्रवाल ने चिकित्सकों, कोरोना योद्धाओं व स्पेशल फ्लू कैम्प में आने वाले मरीजों को प्रदान करने हेतु लगभग 5 सौ से अधिक मास्क ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी को प्रदान किए ।

सम्मान कार्यक्रम के दौरान इण्डियन मेडिकल एशोसियेशन के सचिव डाॅ जमीलुद्दीन खान, कोषाध्यक्ष डाॅ संदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष डाॅ प्रतोष अग्रवाल, डाॅ शरद गंगवार, डाॅ गौरव गंगवार,डाॅ मनीष रस्तोगी,डाॅ संजेश गंगवार,डाॅ संतोष अग्रवाल,डाॅ अनिरुद्ध गंगवार, डाॅ विकास शर्मा,डाॅ प्रमोद कुमार गुप्ता,डाॅ जितेन्द्र सिंह गंगवार, डाॅ प्रदीप शर्मा, डाॅ सुभाष चन्द्र गुप्ता,डाॅ हेमन्त गुप्ता व डॉ आशय गुप्ता सहित आईएमए व नीमा के सभी पदाधिकारी व चिकित्सक गण एवं कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एशोसियेशन के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...