1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं किसान, कृषि मंत्री बोले- सरकार बातचीत को तैयार

सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं किसान, कृषि मंत्री बोले- सरकार बातचीत को तैयार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं किसान, कृषि मंत्री बोले- सरकार बातचीत को तैयार

हरियाणा के रास्ते दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की इजाजत तो मिल गई, लेकिन वे अब भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं। पंजाब के किसान नेताओं ने बताया कि वे शनिवार यानी आज सुबह बैठक कर आगे के कदमों के बारे में चर्चा करेंगे।

हालांकि ये किसान नेता केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के लिए बुराड़ी जाने के पक्ष में हैं। दिल्ली चलो’ अभियान पर निकले पंजाब के किसानों ने सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) पर डेरा डाला।

वे आगे की योजना बनाने में जुट गए हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम अपने साथ 6 महीने का राशन लेकर चले हैं। हम तभी वापस जाएंगे जब ये काले कृषि कानून वापस हो जाएंगे।

किसान यूनियन के पंजाब के अध्यक्ष जगजीत सिंह का कहना है सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानती, काले कानून वापस नहीं लेती, एमएसपी को लेकर चीजें साफ नहीं करती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

वहीं बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने कहा, केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें (प्रदर्शन कर रहे किसान) 3 दिसंबर को बुलाया है, पहले भी बुलाया था। परन्तु कांग्रेस राजनीति करना चाहती है, किसानों के कंधे पर आगे बढ़ना चाहती है, कांग्रेस की ये दोहरी नीति है, ये कभी भी चलने वाली नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...