1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. फेमस एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रखी अपनी बात, कहा- एक्टर होने का एक बड़ा फायदा यह है..

फेमस एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रखी अपनी बात, कहा- एक्टर होने का एक बड़ा फायदा यह है..

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फेमस एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रखी अपनी बात, कहा- एक्टर होने का एक बड़ा फायदा यह है..

लीक से हटकर रोल करने के लिए चर्चित नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि एक्टर होने के कुछ नुकसान भी हैं। वह कहते हैं कि एक्टर लोगों के लिए आसान टारगेट होते हैं।

वह कहते हैं कि लोग आसानी से एक्टर्स को बदनाम कर सकते हैं। बीते 5 से 6 महीनों में हमने यह देखा है। हालांकि एक्टिंग का एक फायदा यह भी है कि आप एक साथ कई रोल प्ले करते हैं।

एक दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि एक्टर होने का एक बड़ा फायदा यह है कि आप एक ही जिंदगी में कई लाइफ जीते हैं। आपको कैमरे के सामने सच बोलने का मौका मिलता है। मैं मानता हूं कि हमें यह अवसर मिला है कि हम कैमरे के सामने सच बोल सकें और सच को दिखा सकें।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भविष्य में हीरो को लेकर अभी जो अवधारणा है, वह पूरी तरह से खत्म हो सकती है।

वह कहते हैं कि फिल्ममेकर्स ने पुराने फॉर्म्युले से अलग फिल्में बनाने की कोशिश शुरू की है और हीरो की स्टीरियोटाइप इमेज भी बदल रही है। वह कहते हैं कि अब बदलाव का समय आया है।

वह कहते हैं कि दुनिया भर में लोगों ने लॉकडाउन के दौरान खूब सिनेमा देखा है। ऐसे में लोग नई कहानी और अलग तरह के कैरेक्टर्स की डिमांड कर रहे हैं। यह अच्छी बात है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...