1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लेकर फैलाई गयी फेक न्यूज़

सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लेकर फैलाई गयी फेक न्यूज़

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लेकर फैलाई गयी फेक न्यूज़

 फेक न्यूज के मामले लगातार सामने आ रहे है और इसका शिकार खुद सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर हो गए है। दरअसल एक अंग्रेजी समाचारपत्र में प्रकाश जावड़ेकर के हवाले से ये लिखा गया कि फेक न्यूज़ लिखने वालों को अब जेल जाना होगा।

इसके बाद प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो को अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर का खंडन करना पड़ा है। उन्होंने लिखा, जावड़ेकर ने ‘फेक न्यूज’ के बारे में कहा था कि फेक न्यूज प्रसारित करना गलत और पूरी तरह से अस्वीकार्य है, जिसे रोका जाना जरूरी है। 

लिहाजा मंत्री ने न तो किसी वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा पत्रकारों से कोई बात की है और ना ही ऐसा कोई वक्तव्य दिया है।

पीआईबी, भोपाल ने मीडिया से आग्रह किया है कि केंद्र सरकार से संबंधित किसी भी समाचार के बारे में किसी संशय की स्थिति होने पर पत्र सूचना कार्यालय, भोपाल से संपर्क अवश्य करे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...