1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. मॉडल ने पहने थे ऐसे कपड़े की दिख रहा था सबकुछ, क्रू मेंबर ने दिया अपना कपड़ा

मॉडल ने पहने थे ऐसे कपड़े की दिख रहा था सबकुछ, क्रू मेंबर ने दिया अपना कपड़ा

By: Amit ranjan 
Updated:
मॉडल ने पहने थे ऐसे कपड़े की दिख रहा था सबकुछ, क्रू मेंबर ने दिया अपना कपड़ा

नई दिल्ली : छोटे कपड़े को लेकर आपने ऐसी कई खबरें पढ़ी होंगी, जिसे लेकर एक्ट्रेस उप्स मोमेंट तक का शिकार हो जाती है, हालांकि इसे लेकर वो कई बार नर्वस भी होती है, लेकिन क्या कहा जाएं। क्योंकि बॉलीवुड में कहा जाता है कि जो दिखता है वहीं बिकता है। हालांकि हम यहां बॉलीवुड जगत की बात नहीं करेंगे, बल्कि एक ऐसे मॉडल की बात करेंगे जिसके ड्रेस को देखकर क्रू मेंबर को भी शर्म आ गई। और उसने उसे अपना जैकेट उतार कर दे दिया।

आपको बता दें की ये खबर इंस्टाग्राम मॉडल इजाबेल एलेनॉर की है। जिन्हें उस समय परेशानियों का सामना करना पड़ा जब छोटे कपड़ों की वजह से उन्हें फाइट अटेंडेंट ने फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया। द सन की खबर के अनुसार, जेटस्टार एयरवेज (Jetstar Airways) के एक क्रू मेंबर ने कहा कि उनकी आउटफिट प्लेन में बैठने लायक नहीं है। इसके बाद उन्हें जैकेट पहनने को कहा गया। मॉडल के पास उस समय जैकेट नहीं था तो क्रू मेंबर ने अपने क्रू के सदस्यों के साथ बातचीत कर उनके लिए एक जैकेट की व्यवस्था करा दी। इस घटना से इजाबेल काफी शॉक्ड हैं।

बता दें कि इस दौरान मॉडन ने ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू जींस पहन रखी थी। मॉडल के मुताबिक उनके साथ ये घटना तब हुई जब वे गोल्ड कोस्ट से मेलबर्न के लिए फ्लाइट ले रही थीं। इजाबेल इस फ्लाइट में अपने पति के साथ ट्रैवल कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि, ‘प्लेन की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने मेरी तरफ देखते हुए पूछा कि क्या मेरे पास कोई जंपर या जैकेट है जो मैं पहन सकती हूं? मुझे लगा कि ये इसलिए पूछ रही है कि कहीं मुझे सर्दी न हो जाए क्योंकि शायद मेलबर्न में अभी ठंड हो सकती है।’

इजाबेल ने आगे बताया कि उस महिला ने इसके बाद मुझे कहा कि आपने जो पहना हुआ है, उसके साथ आप यात्रा नहीं कर सकती हैं। आप बिकिनी पहनकर यात्रा नहीं कर सकतीं। फ्लाइट अटेंडेंट ने अपने क्रू को बुलाया और उनसे जैकेट के बारे में पूछने लगी।

इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें एक जैकेट पहनने को दिया। इस दौरान इजाबेल को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा क्योंकि सभी लोग उन्हें ही देख रहे थे। हालांकि इस घटना के बाद जेटस्टार ने मॉडल से माफी मांग ली है।

जेटस्टार का कहना है कि फ्लाइट अटेंडेंट को एयरलाइन्स की पॉलिसी को लेकर कुछ गलतफहमी थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...