1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एटा: DM ने ग्राम प्रधानों से की अपील कहा- चिकित्सीय समस्या पर विशेष रूप से दें ध्यान

एटा: DM ने ग्राम प्रधानों से की अपील कहा- चिकित्सीय समस्या पर विशेष रूप से दें ध्यान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एटा: DM ने ग्राम प्रधानों से की अपील कहा- चिकित्सीय समस्या पर विशेष रूप से दें ध्यान

(एटा से रविकांत की रिपोर्ट)

डीएम सुखलाल भारती ने सूचित किया है कि कोविड-19 के व्यापक प्रसार को रोका जाना वर्तमान में सर्वाच्च प्राथमिकता है। दिल्ली NCR एवं अन्य बड़े शहरों से काफी संख्या में लोग परिवार सहित जनपद एटा में अपने गांव में लौट रहे हैं।

ऐसे लोगों से वायरस जनपद एटा में न फैले इसलिए मैं जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों से अपील करता हूं कि आपकी ग्राम पंचायत के समस्त मजरों में जो भी व्यक्ति बाहर से आए हैं, उनकी, उनके परिवार की एवं समाज की सुरक्षा हेतु उन्हें परिवार सहित उनके ही घरों में क्वारंटाइन में रहने के लिए कहें। कोई भी बाहर से आया हुआ व्यक्ति अथवा उसके परिजन किसी भी दशा में अपने घर से बाहर न निकले।

इसके आगे डीएम ने कहा कि बाहर से आए हुए व्यक्ति के एवं उनके परिवार के खान-पान की व्यवस्था के लिए आप अपना एवं अपने राशन डीलर का नम्बर अपनी-अपनी ग्राम पंचायत के समस्त मजरों में प्रचारित करा दे। यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न की कमी न होने पाए। यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई चिकित्सीय समस्या है तो वह निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करते हुए निराकरण करा सकते हैं। जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या- 05742-234320, 234327, जिला चिकित्सालय नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या- 05742-233174 कॉल के द्वारा सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...