1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Entertainment news: सोनू निगम और पवन सिंह का नया गाना हुआ रलीज़, देखें इसकी video….

Entertainment news: सोनू निगम और पवन सिंह का नया गाना हुआ रलीज़, देखें इसकी video….

छठ का त्योहार बहुत पवित्र माना जाता है, और जो कुछ ही दीनों में आने वाले है। यूपी बीहार के लोगों ने इसको लेकर तैयारियां शुरु भी कर दी हैं, और इस त्योहार का उत्साह लोगों के साथ साथ गानों में भी देखने को मिल रहा है। बता दें इस बार छठ के उपर एक गीत आया है जो पंवन सिंह और सोनू निगम दोनो ने मिलकर ये गीत गाया है। बता दें कि ये गाना you tube पर रलीज़ हो चुका है, और जमकर वायरल हो रहा है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Entertainment news: सोनू निगम और पवन सिंह का नया गाना हुआ रलीज़, देखें इसकी video….

रिपोर्ट:पायल जोशी
छठ का त्योहार बहुत पवित्र माना जाता है, और जो कुछ ही दीनों में आने वाले है। यूपी बीहार के लोगों ने इसको लेकर तैयारियां शुरु भी कर दी हैं, और इस त्योहार का उत्साह लोगों के साथ साथ गानों में भी देखने को मिल रहा है। बता दें इस बार छठ के उपर एक गीत आया है जो पंवन सिंह और सोनू निगम दोनो ने मिलकर ये गीत गाया है। बता दें कि ये गाना you tube पर रलीज़ हो चुका है, और जमकर वायरल हो रहा है।

इस गाने का music छोटे बाबा बाशी ने दिया है, और इसका निर्देशन भी छोटे बाबा बाशी का ही है। बता दें की इस गाने कि बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं, जिसके चलते इस गाने में फिल्माए गए सीन के वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं। इस गाने को सोनू निगम के अलावा खुशबू जैन भी ये गाया है

अभी तक इस गाने को बहुत लोगों ने पसंद किया है, और एक दिन में इस गाने को you tube पर 3 मिलियन से ज्यादा views मिल चुकें हैं, औक करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस गाने पर कमेंट किया हैं। बता दें कि  सोनू निगम का ये पहला  भोजपूरी गाना आया है, और पहला ही गाना इनका धमाकेदार रहा।

इस गाने की जानकारी पवंन सिंह ने सोशल मीडिया कि जरिए दी थी, और उन्होंने लिखा था कि ‘जय हो छठी मईया!!। आपको बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं, और उनकी अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वो भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने चहिरों में से एक हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...