1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पूर्व बसपा एमएलसी और उनके करीबी के यहां ईडी का छापा

पूर्व बसपा एमएलसी और उनके करीबी के यहां ईडी का छापा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पूर्व बसपा एमएलसी और उनके करीबी के यहां ईडी का छापा

सहारनपुर : मुखौटा कंपनियों के जरिये प्रदेश की चीनी मिलें खरीदने के मामले में लखनऊ से सहारनपुर पहुंची। ईडी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल और मुखौटा कम्पनी के डायरेक्टर सौरभ मुकुंद के घर पर छापा मारा।

दरअसल, मामले में एसएफआईओ ने जांच की थी और फिर 2017 में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुआ था। मुखौटा कंपनियों के जरिये चीनी मिलें खरीदने का आरोप लगा था। अप्रैल 2019 में सीबीआई ने भी अपने थाने में यह मामला दर्ज किया था।

 

सहारनपुर जनपद में पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला के मकान पर बुधवार को ईडी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। ईडी की टीम दो इनोवा कार में सहारनपुर पहुंची है। टीम स्थानीय पुलिस को लेकर इकबाल के मकान पर पहुंची। टीम मकान के अंदर जांच कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...