लगभग चार महीने से क्रिकेट के मैदान सूखे पड़े है। एक टेस्ट मैच हुआ जिसमें ना कोई दर्शक थे ना कोई उत्साह था। वहीं कोरोना है की खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में बीसीसीआई को अब कोई उम्मीद नहीं है कि आईपीएल हो पाएगा।
अगर किसी छोटे देश में आईपीएल होता भी है तो दर्शक नहीं आएंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना के कारण बीसीसीआई को इस साल सिर्फ 4000 करोड़ का नुकसान तो आईपीएल से ही होने वाला है।
अगर ऐसा होता है तो दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड आर्थिक संकट से जूझ सकता है और इसका असर बाकी दुनिया के क्रिकेट बोर्ड पर भी दिखाई देगा ये तय है।
बता दे, अकेले आईपीएल के कारण ही खेलों की अर्थव्यवस्था में हर साल 1100 करोड़ रुपए आते हैं। इस रकम का एक बड़ा हिस्सा क्रिकेट संगठनों, खिलाड़ियों और उनकी ट्रेनिंग पर जाता है लेकिन कोरोना ने सब खत्म कर दिया है।