दुनिया के कई देशों पर लगातार कोरोना का असर तेजी से बढ़ रहा है जहां एक तरफ इसका असर खेलों के हर टूर्नामेंट पर देखने को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ केविन रॉबर्ट्स ने अपने एक बयान में कहा है, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि कुछ ही सप्ताह या महीने में सभी खेल अपने तय समय पर होने लगेंगे।’
आगे उन्होंने कहा, क्रिकेट टी-20 विश्व कप का आयोजन 24 अक्टूबर से होना है, जबकि क्वालिफायर 18 से 23 अक्तूबर तक होने हैं। 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टूर्नामेंट का फाइनल तय किया गया है लेकिन कोरोना के बढते असर को देखते हुए उन्होंने कहा, कोई भी नहीं जानता है कि ऐसे वक्त में क्या करना चाहिए। हमारी योजना है कि 15 नवंबर को फाइनल फुल हाउस हो।