बदायूं : बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती के अवसर हैं, जहां पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। बाबा साहब के संघर्ष तथा योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया।
बतादें कि, कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में डीएम कुमार प्रशांत एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी किशोर गुप्त सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
साथ ही, डीएम ने कहा कि संविधान में समाज के हर वर्ग, जाति को बराबर का दर्जा दिया गया है। जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे समय से निभाएं। बाबा साहब चाहते थे कि गरीब व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। डॉ. भीमराव आंबेडकर की इच्छा थी कि संविधान को मजबूत बनाना है।