1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चीन से अपना कारोबार भारत लाएगी घरेलू कंपनी लावा, पांच साल में करेंगी 800 करोड़ का निवेश

चीन से अपना कारोबार भारत लाएगी घरेलू कंपनी लावा, पांच साल में करेंगी 800 करोड़ का निवेश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चीन से अपना कारोबार भारत लाएगी घरेलू कंपनी लावा, पांच साल में करेंगी 800 करोड़ का निवेश

घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने चीन को बड़ा झटका दिया है। लावा कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह अपना कारोबार चीन से समेटकर भारत ला रही है।

भारत में हाल ही में किए गए नीतिगत बदलावों के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है। कंपनी ने कहा कि वह आने वाले पांच साल के अंदर देश में 800 करोड़ का निवेश करेंगी।

कंपनी के अध्य़क्ष एवं प्रबंध निदेशक हरी ओम राय ने कहा कि उत्पाद डिजाइन के क्षेत्र में चीन में हमारे कम से कम 600 से 650 कर्मचारी है। डिजाइनिंग का काम अब हमनें भारत में स्थानांतरित कर दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि उनका सपना है कि चीन को मोबाइल उपकरण निर्यात किए जाएं। भारतीय कंपनियां मोबाइल चार्जर पहले ही चीन को निर्यात कर रही है।

राय ने कहा, हम चीन में अपने कारखाने से कुछ मोबाइल का निर्यात दुनियाभर में कर रहें है, अब यह काम भारत से किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...