1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. चलती ट्रेन से गिरा दिव्यांग, बाल बाल कैसे बची जान, देखें वायरल वीडियो

चलती ट्रेन से गिरा दिव्यांग, बाल बाल कैसे बची जान, देखें वायरल वीडियो

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चलती ट्रेन से गिरा दिव्यांग, बाल बाल कैसे बची जान, देखें वायरल वीडियो

रिपोर्ट : मोहम्मद आबिद

महाराष्ट्र:  कहते हैं की जल्दी का काम शैतान का काम होता है और जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहिए क्योंकी जल्दबाजी में कोई काम करना हमारे लिए कितना नुकसान देह हो सकता है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र से सामने आया है, जिसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि इस वीडियो में एक दिव्यांग शख्स चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को देखकर सभी हैरान हैं क्योंकि दिव्यांग होने के बावजूद शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसी हरकत कर डाली।

 

यह घटना महाराष्ट्र के पनवेल स्टेशन की है, जहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स  जवान ने एक दिव्यांग शख्स को चलती ट्रेन में चढ़ने से रोक लिया, वरना उस शख्स की जान भी जा सकती थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक दिव्यांग पनवेल स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगा और फिसल गया। इतने में स्टेशन पर तैनात एक आरपीएफ जवान ने सर्तकता दिखाते हुए उस दिव्यांग का हाथ पकड़ कर उसे अपनी ओर खींच लिया।

वहीं इस मामले में RNI NEWS भी आपसे गुजारिश करता है की कभी जल्दी के वजह से कोई लापरवाही वाला काम न करें। संयम बरतें, सुरक्षित रहें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...