एक किसान जब दिन भर खेतों में काम करता है तब जाकर लोगों को अन्न नसीब होता है ,एक किसान की मेहनत को जितना सराहे उतनी कम है। देश के किसान किसी भी कीमत पर देश के लिए अन्न पैदा करते है ताकि लोग और उनके काम नहीं रुके !
कोरोना काल में भी देश के किसानों ने रिकॉर्ड तोड़ अनाज पैदा किया जिसके लिए खुद पीएम मोदी ने भी उनका आभार व्यक्त किया है। आपको बता दे कि देश के पीएम मोदी कई बार यह कह चुके है की साल 2022 तक उन्हें किसानों की आय को दुगुना कर देना है।
इसी बीच एक दिव्यांग किसान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है की पानी से भरे खेत में एक किसान काम कर रहा है वही उसके पास में एक ट्रेक्टर है।
इस किसान की मेहनत को देखकर लोग हैरान है और इसकी जमकर तारीफ़ कर रहे है। इस वीडियो को ना सिर्फ लोग शेयर कर रहे है बल्कि इस किसान की तारीफ़ में जमकर कमेंट भी कर रहे है।