1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने किया पांचाल घाट स्थित मेला श्री रामनगरिया का शुभारम्भ, देखें तस्वीरें

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने किया पांचाल घाट स्थित मेला श्री रामनगरिया का शुभारम्भ, देखें तस्वीरें

By Amit ranjan 
Updated Date

रिपोर्ट : सतीश गुप्ता

फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित पतित पावनी मां भागीरथी के तट लगने वाले माघ मेला श्री रामनगरिया का जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फीता काटकर व हवन यज्ञ पूजन कर विधिवत शुभारम्भ किया।

इस अवसर मेला कार्यालय परिसर में आयोजित हवन यज्ञ के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेंसिया, एसडीएम सदर अनिल कुमार आदि द्वारा आहुतियां देकर विधिवत पूजन किया गया। आपको बता दें कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने की कामना के साथ 501 दीपों से आरती की गई।

आचार्य प्रदीप नारायन शुक्ला के नेतृत्व में काशी से आये आचार्यों ने फूलों व अल्पनाओं से सजी वेदी पर विराजमान होकर मां गंगा की मनोव्वल की। वहीं मेला समिति की ओर से गंगा घाट पर 21 हजार दीपों की रंगोली सजाई गईं ।

आरती के उपरांत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेंसिया सहित सभी अधिकारियों द्वारा दीपदान किया गया। इस दौरान मेले में केन्द्रीय कारागार के बन्दियों ने वाद्य यंत्रों पर स्वर लहरियां बिखेरीं।

इस अवसर पर फर्रुखाबाद सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह ,जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेंसिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्र, एसडीएम सदर अनिल कुमार, चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक किशन लाल, कायमगंज के चेयरमैन सुनील चक व अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर, फर्रुखाबाद के अधिशाषी अधिकारी रवीन्द्र कुमार, मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गर्ग, चित्रा अग्निहोत्री, सुमन राठौर, सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी एडवोकेट, सत्यनारायण मिश्र मधुर, ब्रज किशोर मिश्र, अनिल सिंह, रामवीर सिंह चौहान, रवी मिश्र व फर्रुखाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सहित भारी संख्या जनपद के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...