आप सबको शाहरुख खान ‘डॉन 2′ में उनका लॉन्ग हैयर वाला लुक जरूर याद होगा। शाहरूख को फिल्म किए हुए करीब 9 साल हो गए।’
https://www.instagram.com/p/CGPemnIFCtx/
लेकिन लंबे बालों में इस फिल्म में उनकी एंट्री आज भी लोगों की यादों में तरोताजा है और अब ऐसा हो सकता है कि वह अपनी अगली फिल्म ‘पठान’ में भी कुछ ऐसे ही अंदाज में दिखें।
Ufff SRK Look 🔥🔥@iamsrk https://t.co/OYo7bWhefM
— 𝐒𝐑𝐊𝐢𝐚𝐧 𝐅𝐨𝐫𝐞𝐯𝐞𝐫 (@black_knightt__) September 30, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख के कई अलग लुक होंगे और फिल्म के एक हिस्से में अनका यह लॉन्ग हेयर वाला लुक भी नजर आ सकता है।
सूत्र ने बताया कि यह वजह है कि इन दिनों शाहरुख रियल लाइफ में लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। हाल ही में दुबई में आईपीएल मैच के दौरान शाहरुख के लुक की काफी चर्चा हुई थी जिसमें पर्पल कैप के साथ वह लंबे बालों में नजर आए थे।
https://www.instagram.com/p/CGKp8VflcWA/
फिल्म ‘पठान’ में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे, जो नेगेटिव किरदार में हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण इस फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी।
सूत्र के मुताबिक फिल्म की शूटिंग दुनिया भर के अलग-अलग खूबसूरत लोकेशंस पर होनी थी, जो कोरोना की वजह से फिलहाल टल गई।
मेकर्स उन लोकेशंस की तलाश में हैं जहां आसानी से शूटिंग की जा सके। कहा जा रहा है कि फिल्म पर काम अगले महीने तक शुरू हो जाएगा।