1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. धोनी के बचपन के कोच ने कहा- विश्व कप टी-20 में जगह बनाएंगे माही

धोनी के बचपन के कोच ने कहा- विश्व कप टी-20 में जगह बनाएंगे माही

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
धोनी के बचपन के कोच ने कहा- विश्व कप टी-20 में जगह बनाएंगे माही

साल 2019 के विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट से दूरियां बना ली थी। जिसके बाद से सबको लगने लगा की धोनी का करियर अब खत्म हो जाएगा और भारतीय टीम में धोनी की वापसी मुश्किल हो जाएगी, लेकिन हाल ही में उनके बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी ने कहा, मौजूदा हालात में आईपीएल होता नहीं दिख रहा। हमें बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा।

माही की राह कठिन है लेकिन मेरी छठी इंद्री कहती है कि उन्हें टी-20 विश्व कप खेलने का मौका मिलेगा। यह उनका आखिरी विश्व कप होगा। उनके चेन्नई से लौटने के बाद मैंने बात की और मैं उनके माता-पिता से भी लगातार संपर्क में हूं। वह फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं और पूरी तरह से फिट हैं। जून तक आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं है। हमें इंतजार करना होगा।

इससे पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया था कि, आईपीएल से धोनी के भविष्य का फैसला होगा, लेकिन कोरोना के चलते 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। जिसके बाद सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों ने दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान की वापसी पर सवाल उठाए थे।

आगे कोच बनर्जी ने कहा, यह सही है कि उन्होंने पिछले साल जुलाई से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला लेकिन उनके पास 538 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है। उन्हें सामंजस्य बिठाने में समय नहीं लगेगा। रांची में सब कुछ बंद है। वह अपने घर पर फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनके पास जिम, बैडमिंटन कोर्ट और रनिंग कोरिडोर सब है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...