1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. धाविका हिमा दास असम में बनीं DSP, मुख्य़मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दिया नियुक्ति पत्र

धाविका हिमा दास असम में बनीं DSP, मुख्य़मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दिया नियुक्ति पत्र

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
धाविका हिमा दास असम में बनीं DSP, मुख्य़मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दिया नियुक्ति पत्र

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: शुक्रवार को धाविका हिमा दास को असम पुलिस में उप अधिक्षक का पदभार सौंपा गया। इस दौरान उन्होने कहा कि यह मेरे बचपन का सपना जैसा है। आपको बता दें कि हिमा को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सौंपा है। सर्वानंद सोनोवाल केंद्र सरकार में खेल मंत्री भी रह चुके हैं।

गुवाहाटी में आयोजित एक समारोह करके हिमा को DSP बनाया गया है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी और प्रदेश सरकार के अधिकारी उपस्थित थे। हिमा ने बाद में कहा कि वह बचपन से पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखती आई हैं।

हिमा ने आगे कहा कि “यहां लोगों को पता है। मैं कुछ अलग नहीं कहने जा रही। स्कूली दिनों से ही मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और यह मेरी मां का भी सपना था।”  उन्होने कहा कि “दुर्गापूजा के दौरान मुझे खिलौने में बंदूक दिलाती थी। मां कहती थी कि मैं असम पुलिस की सेवा करूं और अच्छी इंसान बनूं।“

आपको बता दें कि  हिमा ने कहा कि वह पुलिस की नौकरी के साथ खेलों में अपना करियर भी जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, “मुझे सब कुछ खेलों की वजह से मिला है। मैं प्रदेश में खेल की बेहतरी के लिए काम करूंगी और असम को हरियाणा की तरह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने व करने वाला राज्य बनाने की कोशिश करूंगी। असम पुलिस के लिए काम करते हुए अपना करियर भी जारी रखूंगी।“

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...