भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा इन दिनों अपने डांस को लेकर छाई हुई हैं। अपने इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब चैनल से धनाश्री वर्मा ने वेडिंग स्पेशल डांस वीडियो शेयर किये हैं, जिसमें उनका धमाकेदार अंदाज वाकई देखने लायक है।
धनाश्री वर्मा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह रेड लहंगा पहने जबरदस्त अंदाज में थिरकती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में भी धनाश्री वर्मा अपने पहले के दोनों वीडियो की तरह रणबीर कपूर के गाने ‘क्यूटीपाई’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
धनाश्री वर्मा ने यह डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में धनाश्री वर्मा अपने दो साथियों के साथ रणबीर कपूर के गाने पर जबरदस्त अंदाज में थिरकती हुई नजर आ रही हैं।
उनके इस वीडियो को फैंस से भी खूब सारा प्यार मिल रहा है। धनाश्री वर्मा ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “यह मेरा पसंदीदा हिस्सा है। क्यूटीपाई को खूब प्यार मिला है और तो आप बताइये, इनमें से आपका पसंदीदा हिस्सा कौन सा है?” बता दें कि इससे पहले भी धनाश्री वर्मा ने अपना वीडियो शेयर किया था, जिसे देख खुद युजवेंद्र चहल भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे थे।