1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. महाकुंभ में ‘जन औषधि केंद्र’ और नेत्र महाकुंभ से श्रद्धालुओं को मिल रहा लाभ, पीएम मोदी का जताया आभार

महाकुंभ में ‘जन औषधि केंद्र’ और नेत्र महाकुंभ से श्रद्धालुओं को मिल रहा लाभ, पीएम मोदी का जताया आभार

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए भव्य महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। जन औषधि केंद्रों के माध्यम से रोजाना हजारों श्रद्धालु सस्ती दरों पर दवाइयां प्राप्त कर रहे हैं। वहीं, नेत्र महाकुंभ के तहत निःशुल्क नेत्र जांच और इलाज की सुविधा दी जा रही है।

By: Rekha 
Updated:
महाकुंभ में ‘जन औषधि केंद्र’ और नेत्र महाकुंभ से श्रद्धालुओं को मिल रहा लाभ, पीएम मोदी का जताया आभार

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए भव्य महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। जन औषधि केंद्रों के माध्यम से रोजाना हजारों श्रद्धालु सस्ती दरों पर दवाइयां प्राप्त कर रहे हैं। वहीं, नेत्र महाकुंभ के तहत निःशुल्क नेत्र जांच और इलाज की सुविधा दी जा रही है।

जन औषधि केंद्रों से हजारों श्रद्धालु लाभान्वित

महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने पांच जन औषधि केंद्र स्थापित किए हैं। ये केंद्र कलाग्राम, सेक्टर-7 गंगा घाट, सेक्टर-23 अरैल घाट, सेक्टर-14 पीपा पुल और सेक्टर-4 पर स्थित हैं। सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक संचालित इन केंद्रों पर रोजाना दो-तीन हजार श्रद्धालु दवाइयां लेने पहुंच रहे हैं।

इन केंद्रों का उद्देश्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। झांसी से आए श्रद्धालु सोनू चौहान ने बताया कि पीएम मोदी के इस कदम ने गरीबों और आम जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाया है। जन औषधि केंद्र के संचालक पुरुषोत्तम त्रिपाठी ने बताया कि बदन दर्द और सामान्य बीमारियों की दवाइयों की अधिक मांग है।

नेत्र महाकुंभ: आंखों की जांच और इलाज मुफ्त में

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी सहायता के लिए नेत्र महाकुंभ शिविर लगाया गया है। इस शिविर में निःशुल्क नेत्र जांच, चश्मे और दवाइयां दी जा रही हैं। यदि किसी को ऑपरेशन की आवश्यकता होती है, तो वह भी मुफ्त में किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और सक्षम फाउंडेशन जैसे संगठनों के सहयोग से इस शिविर का संचालन हो रहा है। आरएसएस के काशी प्रांत सेवा प्रमुख सत्य विजय सिंह ने बताया कि इस शिविर का लक्ष्य पांच लाख से अधिक ओपीडी और तीन लाख लोगों को निःशुल्क चश्मे और दवाइयां प्रदान करना है।

40 डॉक्टरों की टीम कर रही है सेवा

नेत्र जांच शिविर में 40 डॉक्टर और 100 मेडिकल स्टाफ सदस्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मरीजों की जांच के लिए ओपीडी में भेजा जाता है, जहां दवाइयां और चश्मे उपलब्ध कराए जाते हैं। जरूरत पड़ने पर मरीजों को इलाज के लिए रेफर किया जाता है। इस प्रक्रिया के लिए तीन कार्ड बनाए जाते हैं: एक मरीज के लिए, दूसरा अस्पताल के लिए और तीसरा संस्था के पास सुरक्षित रखा जाता है।

श्रद्धालुओं ने की सराहना

महाकुंभ में जन औषधि केंद्र और नेत्र महाकुंभ शिविर जैसी पहल ने श्रद्धालुओं को बेहद प्रभावित किया है। हरदोई से आए नेमिष पांडे ने कहा कि यह एक बेहतरीन पहल है, जिससे हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है। प्रयागराज के शांति भूषण मिश्रा ने इस आयोजन को अनुकरणीय बताया।

महाकुंभ में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए केंद्र सरकार और सामाजिक संगठनों ने बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। जन औषधि केंद्रों और नेत्र महाकुंभ ने न केवल श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं को पूरा किया है, बल्कि उनके जीवन को भी बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...