नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुए बवाल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में बड़ा निर्णय लेने जा रहे हैं। सीएए में हुई हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है।
इस मामले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया को दिए अपने बयान में इस बात के स्पष्ट संकेत दिए हैं कि हालिया दिनों में सीएए के विरोध के नाम पर जो हिंसा उत्तर प्रदेश में हुई उसका सूत्रधार पीएफआई था।
मौर्य ने सख्त लहजे में इस बात को भी दोहराया है कि अगर पीएफआई, सिमी की तर्ज पर उभरने की कोशिश करेगा तो उसे कुचल दिया जाएगा। वहीं उन्होंने आगे कहा कि, इस मामले में अब तक जो भी जांच हुई है उसमें यही निकल कर आया है कि हिंसा की साजिश पीएफआई ने रची है।
आपको बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के ऐलान के बाद यूपी के डीजीपी ओ पी सिंह ने गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है जिसमें पीएफआई को बैन करने की मांग की गई है।