कोरोना वायरस के चलते इस वक्त भारत में 14 अप्रैल (21 दिनों) तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही है कि लोग घरों से बाहर न निकलें। इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से लोगों ने गुहार लगानी शुरू कर दी है, वो भी रामायण और महाभारत के प्रसारण को लेकर।
दरअसल पिछले हाल फिलहाल में ही सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट सामने आए हैं, जिनमें लोगों ने रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत के दोबारा प्रसारण की मांग की है। सोशल मीडिया पर इसके प्रसारण को लेकर जमकर ट्वीट और पोस्ट किया जा रहा है। यहां तक कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगा रहे हैं कि, इसका प्रसारण किया जाए, यूजर्स का कहना है कि, आने वाले कई दिनों के लिए घर में ही रहने वाले हैं, ऐसे में बच्चों के लिए कुछ अच्छा सीखने के लिए मिल जाएगा और वहीं बड़े-बुजुर्गों की यादें ताजा हो जाएंगी।
वहीं, मीडिया में आ रही खबरों की माने तो उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही दर्शकों की इस मांग को पूरी भी किया जा सकता है। प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने एक इस बारे में एक ट्वीट भी किया है। शशि ने अपने ट्वीट में बताया कि दूरदर्शन पर इसको (रामायण और महाभारत) प्रसारित करने के लिए अधिकार धारकों से बातचीत जारी है।