रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
नई दिल्ली : दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल से बदमाशों और पुलिसवालों के बीच मुठभेड़ की बड़ी खबर आ रही है । जहां बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंक दी और अपने साथी को लेकर फरार हो गए ।
इस गोलीबारी में एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि एक घायल है । मरने वाले बदमाश का नाम रवि बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ पांच- छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । वहीं, मुठभेड़ में घायल होने वाले बदमाश का नाम अविनाश है, जिसे इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उसका इलाज चल रहा है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कुलदीप फज्जा नाम के एक बदमाश को मेडिकल के लिए जीटीबी अस्पताल लाई थी । बताया जा रहा है कि यह बदमाश जितेंद्र गोगी गैंग का सदस्य है । इस पर हत्या जैसे करीब 70 से अधिक संगीन मामलों का आरोप है । जिसके चलते वो जेल में बंद था ।
[videopress 6l90KYes]
जानकारी के मुताबिक, पुलिस जब बदमाश फज्जा को लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंची, तो पहले से ताक लगाए बैठे गोगी गैंग के आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया । बदमाश कुलदीप फज्जा को पुलिस कस्टडी से छुड़वाने के लिए गोलीबारी करने लगे । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोलियां चलाई । मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश को लगी और वो तुरंत ढेर हो गया । हालांकि, गैंग के अन्य बदमाश कुलदीप फज्जा को भगाने में कामयाब हो गए ।
दरअसल, बदमाशों ने पुलिस की आंखों में मिर्च पाउडर झोंख दिया । जिसके बाद बदमाश कुलदीप को कस्टडी से छुड़ा लिया । बताया जा रहा है कि बदमाश पहले तो कुलदीप को लेकर गेट नम्बर 7 से पैदल बाहर भागे । अस्पताल के बाहर पहुंचते ही बदमाशों ने मोटरसाइकिल लूटी और उससे फरार हो गए।