कोरोना वायरस का लगातार प्रकोप बढ़ते जा रहा है, जिसे देखते हुए पीएम मोगी ने रविवार को जनाता कर्फ्यू लगाया था, लेकिन उसके बाद भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली समेत कई राज्य को लॉकडाउन कर दिया गया। इस दौरान कई जगहों पर भारी मात्रा में घरों से लोग बाहर निकले। जिसे देखते हुए महाराष्ट्र, पंजाब के बाद दिल्ली में भी सोमवार शाम से कर्फ्यू लगा दिया गया।
वहीं, जरूरी कार्य में लगे व बार्डर के आर-पार जाने वाले लोगों के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे। दक्षिणी परिक्षेत्र के संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अब धारा 144 का कड़ाई से पालन किया जाएगा। जो व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है। डीसीपी ने भी सभी से कर्फ्यू का पालन करने का आदेश दिए हैं। जरूरी कार्य से जुड़े लोगों व बॉर्डर क्रॉस करने वाले लोगों को कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे। यह पास उनके लिए होंगे जो जरूरी कार्य से जुड़े संस्था का परिचय पत्र दिखाएंगे। इस दौरान अस्पताल, मीडिया और बिजली विभाग से जुड़े लोगों को छूट दी गई थी।
गौरतलब हो कि, कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान पालन ने करते हुए काफी लोग सड़कों पर दिखे थे, जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों को कम से कम घरों से बाहर निकलने की अपील की थी। उधर पीएम मोदी ने भी देशवासियों से अपील की थी कि इस दौरान लोग घरों में ही रहे।