आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की, जिसके बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी और इसके नेताओं को खत्म करने के लिए ED का दुरुपयोग कर रही है।
सिसोदिया का आरोप: “PM मोदी के तोता-मैना फिर खुला छोड़ दिया”
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी ने अपने तोता-मैना (ED) को फिर खुला छोड़ दिया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह छापेमारी भ्रष्टाचार के किसी मामले के कारण नहीं बल्कि संजीव अरोड़ा के आम आदमी पार्टी के सदस्य होने की वजह से की गई है। सिसोदिया ने कहा कि पिछले दो सालों में अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन और खुद उनके घरों पर भी छापे मारे गए, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला।
आज एक बार फिर से आम आदमी पार्टी, @ArvindKejriwal जी और हमारे नेताओं को ख़त्म करने के मक़सद से प्रधानमंत्री के तोता-मैना ED ने राज्यसभा सांसद @MP_SanjeevArora जी के यहां Raid की है।
यह Raid किसी भ्रष्टाचार की वजह से नहीं बल्कि संजीव जी के आम आदमी पार्टी के सदस्य होने की वजह से… pic.twitter.com/xRqSij6aXg
— AAP (@AamAadmiParty) October 7, 2024
AAP नेताओं पर लगातार छापेमारी: राजनीतिक दबाव का आरोप
सिसोदिया ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल और AAP को चुनावी मैदान में नहीं हरा पा रहे हैं, इसलिए ऐसी कार्रवाइयों का सहारा लिया जा रहा है।” उन्होंने दावा किया कि इन छापों का मकसद AAP और उसके नेताओं को दबाव में लाना और बदनाम करना है, लेकिन इससे पार्टी झुकने वाली नहीं है।
ईडी की लगातार कार्रवाई पर AAP की प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के घरों पर पिछले दो सालों में ईडी की छापेमारी हो चुकी है। हालांकि, इन छापों में अब तक किसी बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा नहीं हुआ है। सिसोदिया ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया और कहा कि केंद्र सरकार AAP को कमजोर करने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।