नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में लाखों रुपये की सजावट और दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बीजेपी ने सड़क पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन किया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता, सांसद, एमसीडी नेता और पार्षदों सहित कई कार्यकर्ता इस विरोध में शामिल हुए।
बीजेपी ने दिल्ली सीएम के सरकारी आवास पर हुए खर्च और सजावट को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास की भव्य सजावट के लिए खर्च किए गए धन के स्रोत के बारे में सवाल उठाए गए हैं। यह प्रदर्शन दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले दोनों पार्टियों के बीच बढ़ती सियासत को और तेज कर दिया है।
#WATCH | Delhi: BJP leaders including Delhi BJP President and party workers were detained by the police as they were protesting near the residence of AAP national convener Arvind Kejriwal, over the 'Sheesh Mahal' controversy. pic.twitter.com/qa0cSPIMIw
— ANI (@ANI) November 21, 2024
केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई
प्रदर्शन को देखते हुए अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग की है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि बीजेपी कार्यकर्ता उनके घर तक न पहुंच सकें। अर्धसैनिक बलों के जवानों और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
कैलाश गहलोत का विरोध
दिलचस्प बात यह है कि इस प्रदर्शन में बीजेपी नेता कैलाश गहलोत भी शामिल हैं, जो कुछ दिन पहले तक दिल्ली सरकार में मंत्री थे। गहलोत ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास का निर्माण में घोटालेबाजी और लापरवाही हुई है।
#WATCH | Delhi BJP leaders and workers protest near the residence of AAP national convener Arvind Kejriwal, over 'Sheesh Mahal' controversy. pic.twitter.com/HS6Zxp30jw
— ANI (@ANI) November 21, 2024
#WATCH | BJP leader Kailash Gahlot says, "We have come here to protest over the 'Sheesh Mahal' issue. When I wrote a letter to Arvind Kejriwal, I wrote clearly that a controversy has been created over Sheesh Mahal is truly unfortunate. This is an example of compromise with the… https://t.co/AN4l5xXME6 pic.twitter.com/7g3kMsur5A
— ANI (@ANI) November 21, 2024
शीशमहल के विवाद में क्या है नया
बीजेपी दिल्ली सरकार पर ‘शीशमहल’ के नाम से चर्चित मुख्यमंत्री आवास की भव्य सजावट को लेकर आरोप लगा रही है। बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि शीशमहल के सजावट में जो आलीशान सामान दिखे हैं, वे सवालों के घेरे में हैं। उन्होंने कहा कि जब लोकनिर्माण विभाग ने पुनर्निर्माण के बाद सजावट का सामान दिया था, तो उसके बाद केजरीवाल के इस्तीफा देने पर इस तरह के महंगे सामान का पता चला।
सचदेवा ने पूछा कि इतने महंगे सामान जैसे गोल्ड-प्लेटेड टॉयलेट, लाखों रुपये के कालीन और झूमर कहां से आए?
क्या है ‘शीशमहल’ का मामला?
सचदेवा के अनुसार, लोकनिर्माण विभाग द्वारा 2022 में आवंटन की सूची केवल एक पन्ने की थी, लेकिन जब विभाग ने फिर से इन्वेंट्री बनानी शुरू की, तो उस सूची में आठ पन्ने थे, जिसमें महंगे सामान का उल्लेख था। सवाल उठ रहा है कि ये सामान कहां से आया और इसका भुगतान किससे हुआ।
बड़ी सियासी लड़ाई
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल को इन सवालों का जवाब देना होगा, खासकर यह कि क्या यह घोटाले के पैसे से हुआ या फिर किसी अन्य अनियमितता के कारण।
बीजेपी का सवाल:
बीजेपी का सवाल है:
इतना धन कैसे आया?
शीशमहल को कैसे सजाया गया?
क्या यह सब शराब घोटाले के पैसे से हुआ या फिर स्कूल और अस्पतालों के निर्माण में हुई अनियमितताओं से?
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से शीशमहल को लेकर स्पष्ट जवाब की मांग की है। बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि इस बार उनके सवालों का जवाब दिल्ली सरकार को देना ही होगा, और पार्टी इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाने का पूरा प्रयास करेगी।