राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में किसी दलित विधायक को नियुक्त करने की अपील की है। उन्होंने बुधवार को केजरीवाल को पत्र लिखकर यह मांग की।
स्वाति मालीवाल की मांग – दलित विधायक को मिले मौका
अपने पत्र में स्वाति मालीवाल ने लिखा कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान AAP ने दलित डिप्टी सीएम बनाने का वादा किया था, लेकिन तीन साल बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ। अब जब दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का समय आया है, तो उन्होंने केजरीवाल से दलित समाज से आने वाले विधायक को यह जिम्मेदारी देने का आग्रह किया।
दिल्ली में दलित समाज से आने वाले एक विधायक को नेता-प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) बनाने हेतु @ArvindKejriwal जी को आज पत्र लिखा है।
आज से 3 साल पहले केजरीवाल जी ने पंजाब में वादा किया था कि हम दलित उपमुख्यमंत्री बनाएँगे लेकिन वो वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। आशा करती हूँ वे इस बार… pic.twitter.com/U9pSlXqnCo
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 19, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को बड़ा झटका
AAP को भारी नुकसान – 70 सदस्यीय विधानसभा में AAP को सिर्फ 22 सीटें मिलीं, यानी 40 सीटों का नुकसान।
भाजपा की ऐतिहासिक जीत – 48 सीटें जीतकर भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की।
नेता प्रतिपक्ष का फैसला महत्वपूर्ण – विधानसभा में विपक्ष कमजोर न हो, इसके लिए नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अहम होगी।
राजनीतिक समीकरण और दलित नेतृत्व पर जोर
स्वाति मालीवाल की यह मांग AAP की राजनीति और सामाजिक समीकरणों को साधने का एक अहम पहलू बन सकती है। अब देखना यह होगा कि केजरीवाल इस मांग पर क्या फैसला लेते हैं और दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष के पद पर किसे नियुक्त किया जाता है।