1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर दिल्ली हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- विफल हो गई दिल्ली सरकार…

ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर दिल्ली हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- विफल हो गई दिल्ली सरकार…

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : पिछले कई दिनों से दिल्ली हाई कोर्ट लगातार राजधानी के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से जुड़े कई मामलों की सुनवाई कर रहा है। इसी बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में फैल रही अव्यवस्था को लेकर केजरीवाल पर सख्त टिप्पणी की। हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार की व्यवस्था विफल हो गई है, क्योंकि ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की कालाबाजारी जारी है।

जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की पीठ ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है। पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा कि, ‘‘क्या आप कालाबाजारी से अवगत हैं। क्या यह कोई अच्छा मानवीय कदम है?’’ इसके बाद हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपके पास शक्ति है, ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।

आपको बता दें कि कोर्ट ने ऑक्सीजन संकट पर सोमवार को कहा था कि कोविड-19 रोगियों के लिए प्राणवायु ले जा रहे टैंकरों के आवागमन को बाधित मानव जीवन को खतरे में डालने के समान है। बता दें कि दिल्ली में कई अस्पतालों ने ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने को लेकर दिल्ली हाइ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...