आईपीएल में कल दिल्ली और हैदराबाद के बीच क्वालीफ़ायर-2 खेला गया जिसमें दिल्ली ने हैदराबाद को 17 रनों से हरा दिया। इतिहास में पहली बार ये हुआ है कि दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंची है।
जीत के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा – ” शानदार, अभी तक का सर्वश्रेष्ठ एहसास। यह काफी उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा। हम एक परिवार की तरह खड़े रहे। एक कप्तान के तौर पर काफी सारी जिम्मेदारियां आती हैं। ऊपर से एक बल्लेबाज के तौर पर आपको निरंतरता बनाए रखनी पड़ती है। लेकिन मुझे लगता है कि मुझे अपने सपोर्ट स्टाफ से काफी समर्थन मिल रहा है। ”
अय्यर ने आगे कहा – ” भाग्यशाली हैं कि इतनी शानदार टीम मिली। भावनाएं ऊपर-नीचे होती रहती थीं। आप हमेशा वही रूटीन नहीं रख सकते। आपको लगातार बदलना होता है. अगले मैच में भी हमें फ्री होकर खेलना होगा। ”
आपको बता दें कि दिल्ली की टीम 10 नवंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेलेगी। दिल्ली का ये पहला आईपीएल फाइनल है जबकि, मुंबई चार बार की आईपीएल चैंपियन है। ऐसे में दिल्ली को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।