दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुशी जाहिर की और भरोसा जताया कि भाजपा सरकार राष्ट्रीय राजधानी का कायाकल्प कर उसे ‘विकसित भारत 2047’ लक्ष्य के अनुरूप बदलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को एक ऐसी सरकार मिलेगी, जो जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होगी।
दिल्ली चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दिल्ली को एक ऐसी सरकार मिले, जो अपने लोगों की भलाई के लिए कार्य करे। ‘विकसित भारत 2047’ लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह आवश्यक है कि दिल्ली को एक मजबूत, विकासपरक और जवाबदेह सरकार मिले।”
दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं पर रहेगा सरकार का फोकस
वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो जनता के हितों की रक्षा करे और शहर को आधुनिक बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और मानव विकास सूचकांकों के आधार पर बेहतर बनाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
सीतारमण ने दिल्ली के मतदाताओं का जताया आभार
बाद में एक ट्वीट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा को समर्थन देने के लिए दिल्ली के मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में, हम दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। मैं भाजपा के हर कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करती हूं।”
Thanking the Delhi voters for reposing their faith in @BJP4Delhi. Under PM @narendramodi’s guidance and @BJP4India adhyaksh ji Shri. @JPNadda’s leadership we dedicate to serve the aspirations of the people of Delhi. Appreciate the hard work and dedication of every karyakarta.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) February 8, 2025