1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Delhi Election: दिल्ली के दंगल में ये दिग्गज रह गए पीछे

Delhi Election: दिल्ली के दंगल में ये दिग्गज रह गए पीछे

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली विधानसभा चुनाव वोटों की गिनती चल रही है। तीन राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। 70 सीटों के रुझान में ऐसा लग रहा है दिल्ली की जनता एक बार फिर से केजरीवाल को सीएम के रुप में देखने चाहती है, क्योंकि इस वक्त आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है। लेकिन कई ऐसे दिग्गज नेता हैं जो इस चुनाव में पीछे रह गए।

1- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ रहे हैं, यहां से उन्हें बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। मनीष सिसोदिया 43609 वोट पर हैं तो वहीं, भाजपा के रविंद्र नेगी 44897 वोट पाकर आगे चल रहे हैं।

2- चांदनी चौक सीट से कांग्रेस ने अलका लांबा को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन इस वक्त अलका काफी पीछे चल रही हैं। चांदनी चौक सीट से अलका को इस वक्त आम आदमी पार्टी के प्रलाद सिंह शाहनी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। अलका को 1679 वोट मिले हैं तो वहीं, प्रलाद इस वक्त 24979 वोट पाकर आगे चल रहे हैं।

3- भाजपा ने राहिणी से विजेंद्र कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है, यहां पर विजेंद्र इस वक्त बाकी पार्टियों से आगे चल रहे हैं। आप के राजेश नामा बंशीवाला को कड़ी टक्टर देते हुए विजेंद्र कुमार को अब तक कुल 28513 तो वहीं आप के राजेश नामा को 24121। कांग्रेस काफी पीछे चल रही है। कांग्रेस के खाते में मात्र 914 वोट आए हैं।

4- बीजेपी के स्टार प्रचारक माने जाने वाले कपिल मिश्रा इस वक्त मॉडल टाउन से आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी से काफी पीछे चल रहे हैं। कपिल मिश्रा को अब तक 22508 वोट मिलें हैं, तो वहीं आप 33942 पाकर सबसे आगे है। यहां पर कांग्रेस की हालत खस्ता है, कांग्रेस के खाते में मात्र 2343 ही वोट आए हैं।

5- कांग्रेस ने गांधी नगर से अरविंद सिंह लवली को चुनावी मैदाम में उतारा है, लवली से कांग्रेस को काफी उम्मीदें थी लेकिन यहां पर भी कांग्रेस पीछे चल रही है। इस सीट से इस वक्त बीजेपी आगे चल रही है, बीजेपी के खाते में 32852 वोट पड़े हैं, आप को 30227 वोट तो वहीं कांग्रेस 16744 वोटों में सिमटती नजर आ रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...