दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं। 27 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में वापसी कर ली है। भाजपा 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को भारी नुकसान हुआ है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
दिल्ली में बहुमत का गणित
दिल्ली विधानसभा की कुल सीटें: 70
सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत: 36
बीजेपी की सीटें (अब तक के रुझान): 48
आम आदमी पार्टी की सीटें (अब तक के रुझान): 25
अब जब बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है, तो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर अटकलें तेज हो गई हैं।
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की रेस में ये 7 चेहरे सबसे आगे
विजेंद्र गुप्ता – रोहिणी से प्रत्याशी और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
रेखा गुप्ता – शालीमार बाग से प्रत्याशी, दिल्ली बीजेपी की वरिष्ठ नेता
दुष्यंत गौतम – बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और अनुसूचित जाति समुदाय के बड़े नेता
वीरेंद्र सचदेवा – दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
प्रवेश वर्मा – पूर्व सांसद और नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी
मनोज तिवारी – बीजेपी सांसद और पूर्वांचली समुदाय के सबसे बड़े चेहरे
आशीष सूद – जनकपुरी से बीजेपी प्रत्याशी
क्या कह रहे हैं बीजेपी नेता?
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी जैसे बड़े चेहरे हार गए हैं। अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी, जो विकास की गति को और तेज करेगी।”
अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि बीजेपी हाईकमान दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुनता है। क्या दिल्ली को पहली बार महिला मुख्यमंत्री मिलेगी, या कोई अनुभवी नेता इस पद को संभालेगा?